कौन हैं अनीता वर्मा ललियन जिन्होंने ₹72 करोड़ में खरीदा मैथ्यू पेरी का घर?
भारतीय मूल की अनीता वर्मा ललियन रियल एस्टेट कंसल्टेंट और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ‘कैमलबैक प्रोडक्शंस’ की मालकिन हैं। अनीता ने सदर्न कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की है। अनीता के माता-पिता व बहन एरिज़ोना में एक रियल एस्टेट कंपनी 'वर्मालैंड' चलाते हैं। 'वर्मालैंड' की वेबसाइट के अनुसार, उनके पिता कुलदीप वर्मा इंजीनियर और माता बीनू वर्मा डॉक्टर हैं।