कौन हैं अभिनेता नागार्जुन की होने वाली बहू ज़ैनब रावदजी?
अभिनेता नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ने ज़ैनब रावदजी से सगाई कर ली है। द न्यू इंडियन एक्सप्रेस से मिली जानकारी के अनुसार, पेशे से आर्टिस्ट व आर्ट एग्ज़ीबिश्निस्ट ज़ैनब, मुंबई की रहने वाली हैं। ज़ैनब उद्योगपति ज़ुल्फी रावजी की बेटी हैं और उनका जन्म व पालन-पोषण हैदराबाद में हुआ है। अखिल-ज़ैनब अगले साल तक शादी कर सकते हैं।