कौन हैं आदित्य कुमार जो बने हैं केबीसी 17 के पहले करोड़पति?

केबीसी 17 के पहले करोड़पति आदित्य कुमार उत्तराखंड के रहने वाले हैं और फिलहाल गुजरात में उकाई थर्मल पावर स्टेशन में पोस्टेड हैं। आदित्य पेशे से सीआईएसएफ में डिप्टी कमांडेंट पद पर हैं। आदित्य ने यूपीएससी में ऑल इंडिया में 630वीं रैंक पाई थी। बिट्स पिलानी हैदराबाद कैंपस पासआउट आदित्य ने बताया कि वह आगे एनएसजी में जाना चाहते हैं।

Load More