कौन हैं आरती अहलावत जिनकी पति वीरेंद्र सहवाग से अलग होने की हैं खबरें?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के करीब 21 साल बाद आरती अहलावत व उनके पति और पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। 44-वर्षीय आरती ने मैत्रेयी कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय) से कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा किया है। आरती के पिता सूरज सिंह अहलावत वकील हैं और आरती की बुआ की शादी सहवाग के कज़न से हुई है।

Load More