'ईटी नाउ' के मुताबिक, ₹14,000 करोड़ की संपत्ति के साथ आरएसपीएल समूह (घड़ी डिटर्जेंट) के मालिक मुरलीधर, यूपी के सबसे अमीर शख्स हैं। इसके बाद मुरलीधर के भाई बिमल ज्ञानचंदानी (₹9,000 करोड़), पेटीएम के विजय शेखर (₹8,000 करोड़) और इंडियामार्ट के दिनेश चंद्र अग्रवाल (₹5,400 करोड़) का स्थान है। पांचवें स्थान पर पॉलिसी बाज़ार के सचिन अग्रवाल (₹4,800 करोड़) हैं।