कौन हैं एक्सिओम-4 मिशन की कमांडर पैगी व्हिटसन जिनके साथ ISS जाएंगे शुभांशु शुक्ला?

अमेरिकी अंतरिक्षयात्री पैगी व्हिटसन एक्सिओम-4 मिशन की कमांडर होंगी। इस मिशन के तहत भारत के शुभांशु शुक्ला समेत 4 अंतरिक्षयात्री अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) जाएंगे। व्हिटसन का जन्म 9 फरवरी 1960 को आयोवा के एक छोटे गांव में हुआ था और वह 1989 में नासा से जुड़ी थीं। व्हिटसन ने अब तक अंतरिक्ष में कुल 675 दिन बिताए हैं।

Load More