कौन हैं एडल्ट कंटेंट के लिए मशहूर 'उल्लू ऐप' के CEO विभु अग्रवाल?
एडल्ट कंटेंट के लिए मशहूर उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल एक बिज़नेसमैन हैं। उल्लू ऐप से पहले विभु ने स्टील, सीमेंट, एजुकेशन और मीडिया सेक्टर में काम किया है। 1995 में उन्होंने जेपीको इंडिया लिमिटेड और 2006 में हिमालय फाइबरटेक सीमेंट लिमिटेड की शुरुआत की। उन्होंने 2022 में अतरंगी टीवी और 2024 में 'हरि ओम' प्लैटफॉर्म लॉन्च किया था।