कौन हैं एप्पल के नए CFO केवन पारेख और कितना है उनका वेतन?

भारतीय मूल के केवन पारेख ने एप्पल का चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) पद संभाल लिया है। पारेख जून 2013 में एप्पल से जुड़े थे जहां वह वाइस प्रेसिडेंट (फाइनेंशियल प्लानिंग ऐंड एनालिसिस) जैसे पद संभाल चुके हैं। बकौल एप्पल, पारेख को अब $1 मिलियन (लगभग ₹8.57 करोड़) सालाना वेतन और एग्ज़ीक्यूटिव कैश इंसेंटिव प्लान का लाभ मिलेगा।

Load More