कौन हैं ऐंकर करिश्मा कोटक जिन्हें WCL के मालिक हर्षित तोमर ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज़?
डब्ल्यूसीएल के मालिक हर्षित तोमर ने ऐंकर करिश्मा कोटक को लाइव टीवी पर प्रपोज़ किया है। लंदन में पली-बढ़ीं करिश्मा के पिता गुजराती और मां ईस्ट अफ्रीकन हैं। उन्होंने कई विज्ञापन और कुछ फिल्में की हैं। वह 'बिग बॉस-6' में आईं थीं लेकिन पिता के निधन के कारण उन्होंने शो छोड़ा था। उन्होंने ऐडवरटाइज़िंग और मार्केटिंग में बैचलर्स किया है।