कौन हैं ऐक्ट्रेस नुसरत फारिया जिन्हें हत्या के प्रयास के मामले में किया गया गिरफ्तार?
बांग्लादेशी ऐक्ट्रेस नुसरत फारिया को ढाका एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। उनपर छात्र आंदोलन-2024 में हिंसा भड़काने और हत्या की कोशिश में शामिल होने का आरोप है। उन्होंने करियर की शुरुआत रेडियो जॉकी के रूप में की और 'आशिकी', 'बॉस-2' जैसी फिल्मों में काम किया है। 2023 में आई बायोपिक 'मुजीब' में उन्होंने शेख हसीना का किरदार निभाया था।