कौन हैं अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की भाभी जो हाल ही में ट्रोलिंग का शिकार हुईं?
श्रीमा राय एक ब्लॉगर और डिजिटल क्रिएटर हैं और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के भाई आदित्य राय की पत्नी हैं। बैंकर रह चुकीं श्रीमा ने 2009 में मिसेज़ इंडिया ग्लोब टाइटल जीता था और मिसेज़ इंडिया पैजेंट में दूसरे स्थान पर आई थीं। हाल ही में ट्रोलिंग का शिकार हुईं और 2 बच्चों की मां श्रीमा स्थानीय ब्रैंड्स की समर्थक हैं।