कौन हैं कुनिका सदानंद जो बिग बॉस के प्रीमियर के बाद गूगल ट्रेंड्स पर छा गईं?
बिग बॉस 19 के प्रीमियर के बाद ऐक्ट्रेस कुनिका सदानंद गूगल ट्रेंड्स में छा गईं। कुनिका ने 1988 में 'कब्रिस्तान' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था और 'बेटा', 'गुमराह' व 'खिलाड़ी' जैसी हिट फिल्मों में अपने दमदार सपोर्टिंग रोल्स से उन्होंने पहचान बनाई। 90s में कुनिका का नाम सिंगर कुमार सानू के साथ जुड़ा। कुनिका की दोनों शादियां असफल रहीं।