कौन हैं कैप्टन देवी शरण जो 1999 में हाईजैक हुए भारतीय विमान के थे पायलट?
कैप्टन देवी शरण इंडियन एयरलाइंस के विमान आईसी 814 (काठमांडू-दिल्ली) के इन-चार्ज थे जिसे 1999 में पाकिस्तानी संगठन हरकत-उल-मुजाहिदीन के 5 आतंकियों ने हाईजैक कर लिया था। इस दौरान धैर्य बनाए रखने के लिए उन्हें हीरो के तौर पर सम्मानित किया गया था। उन्होंने लाहौर में क्रैश लैंडिंग का डर दिखाकर एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति हासिल की थी।