कौन हैं कमल हासन का 65 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने वाली 4 साल की त्रिशा थोसर?
4-वर्षीय त्रिशा थोसर सबसे कम उम्र की राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता बन गई हैं। उन्होंने ऐक्टर कमल हासन का 65-वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने 6-वर्ष की उम्र में 1960 में यह पुरस्कार जीता था। त्रिशा मराठी चाइल्ड आर्टिस्ट हैं और उन्हें फिल्म 'नाल 2' के लिए यह अवॉर्ड मिला है। वह 'पुन्हा शिवाजी राजे भोसले' में भी नज़र आएंगी।