कौन हैं कशिश चौधरी जो बनी हैं बलूचिस्तान की पहली हिंदू महिला असिस्टेंट कमिश्नर?

बलूचिस्तान (पाकिस्तान) में पहली बार कशिश चौधरी नामक 25-वर्षीय हिंदू समुदाय की महिला को सहायक आयुक्त नियुक्त किया गया है। नोशकी शहर की रहने वाली कशिश के पिता गिरधारी लाल एक व्यापारी हैं। कशिश के दो भाई व एक बहन है व उन्होंने बताया कि 3-वर्ष तक प्रतिदिन कम-से-कम 8 घंटे पढ़ाई करने के बाद यह सफलता हासिल हुई है।

Load More