कौन हैं टेस्ट में सबसे कम गेंदों में 400 विकेट झटकने वाले टॉप 5 गेंदबाज़?

टेस्ट क्रिकेट में पूर्व दक्षिण अफ्रीकी पेसर डेल स्टेन ने सबसे कम 16,634 गेंदों में 400 विकेट झटके हैं। वहीं, मिचेल स्टार्क ने 19,062 गेंदों व रिचर्ड हेडली ने 20,300 गेंदों पर 400 विकेट लिए हैं। इनके अलावा ग्लेन मैक्ग्रा ने 20,526 गेंदों में अपने 400 विकेट पूरे किए जबकि वसीम अकरम ने 21,200 गेंदों में यह मकाम हासिल किया।

Load More