कौन हैं दिग्गज चिप निर्माता कंपनी के CEO लिप-बू टैन जिन्हें ट्रंप ने इस्तीफा देने को कहा?
चीनी कंपनियों में निवेश को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दिग्गज चिप निर्माता कंपनी इंटेल के सीईओ लिप-बू टैन को तुरंत इस्तीफा देने को कहा है। मलेशिया में जन्मे टैन उद्यमी और वेंचर कैपिटलिस्ट हैं व उनकी अनुमानित संपत्ति $550-759 मिलियन के बीच मानी जाती है। वहीं, टैन ने एमबीए के अलावा भौतिकी में स्नातक किया है।