ब्लूमबर्ग के मुताबिक, एलन मस्क ($384 बिलियन) दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं। उनके बाद लैरी एलिसन ($383 बिलियन), मार्क ज़करबर्ग ($264 बिलियन) और जेफ बेज़ोस ($252 बिलियन) का स्थान है। लैरी पेज ($210 बिलियन), सर्गेई ब्रिन ($196 बिलियन), स्टीव बॉल्मर ($172 बिलियन), बर्नाड आरनो ($162 बिलियन), जेन्सन हुआंग ($154 बिलियन) और माइकल डेल ($151 बिलियन) भी टॉप-10 में हैं।