कौन हैं भारतीय खुफिया एजेंसी R&AW के नए चीफ पराग जैन?
भारतीय खुफिया एजेंसी R&AW के नए प्रमुख पराग जैन पंजाब कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। जैन पहले चंडीगढ़ के एसएसपी और लुधियाना के डीआईजी रह चुके हैं। रॉ में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान जैन ने पाकिस्तान डेस्क को संभाला। उन्होंने अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण और बालाकोट एयरस्ट्राइक जैसे अहम अभियानों के दौरान जम्मू-कश्मीर में काम किया।