कौन हैं भारतीय मूल के तन्मय शर्मा जो ₹1280 करोड़ के हेल्थकेयर फ्रॉड में हुए हैं अरेस्ट
भारतीय मूल के अमेरिकी तन्मय शर्मा सॉवरेन हेल्थ ग्रुप नामक मानसिक स्वास्थ्य सेवा देने वाली संस्था के संस्थापक और पूर्व सीईओ हैं। यह कंपनी बंद हो चुकी है। शर्मा मूल रूप से असम के रहने वाले हैं और उन्होंने डिब्रूगढ़ मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया है। इसके बाद वह यूके और अमेरिका में मेडिकल और रिसर्च क्षेत्र में सक्रिय रहे।