कौन हैं मुंबई में ₹639 करोड़ में 2 लग्ज़री अपार्टमेंट खरीदने वालीं लीना गांधी तिवारी?

मुंबई में ₹639 करोड़ में 2 लग्ज़री अपार्टमेंट खरीदने वालीं लीना गांधी तिवारी मल्टीनैशनल फार्मा और बायोटेक्नोलॉजी कंपनी यूएसवी लिमिटेड की चेयरपर्सन हैं। फोर्ब्स के अनुसार, उनकी नेटवर्थ लगभग $3.9 बिलियन है और वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 964वें स्थान पर हैं। 1957 में जन्मीं तिवारी ने बोस्टन विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री हासिल की है।

Load More