कौन हैं माइकल ब्लूमबर्ग जो TIME की टॉप 100 परोपकारियों की सूची में हैं सबसे ऊपर?
टाइम मैगज़ीन द्वारा जारी की गई दुनिया के टॉप 100 परोपकारियों की सूची में पहले स्थान पर माइकल ब्लूमबर्ग का नाम है जिन्होंने 2024 में $3.7 बिलियन दान किए हैं। 83-वर्षीय माइकल एक अमेरिकन बिज़नेसमैन, राजनेता, परोपकारी व लेखक होने के साथ ही मीडिया कंपनी ब्लूमबर्ग एलपी के को-फाउंडर भी हैं। माइकल की नेटवर्थ करीब $105 बिलियन है।