कौन हैं मिस वर्ल्ड 2025 चुनी गईं थाईलैंड की ओपाल सुशाता?

मिस वर्ल्ड 2025 चुनी गईं थाईलैंड की ओपाल सुशाता चुआंगसरी (21) थाई, अंग्रेज़ी और चीनी भाषाओं की जानकार हैं। उन्होंने बैंकॉक से स्कूली शिक्षा ली और अब थम्मासाट यूनिवर्सिटी में इंटरनैशनल रिलेशन्स पढ़ रही हैं। 16 साल की उम्र में उन्हें गांठ निकलवाने के लिए ब्रेस्ट सर्जरी करानी पड़ी। उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर की जागरूकता के लिए कैंपेन शुरू किया था।

Load More