कौन हैं महिला वनडे में सर्वाधिक बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने वालीं टॉप-5 खिलाड़ी?
महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 28 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने के मामले में पहले स्थान पर वेस्टइंडीज़ की खिलाड़ी स्टेफनी टेलर हैं। इसके बाद मिताली राज (20 बार) दूसरे, इंग्लैंड की शार्लट एडवर्ड्स (17 बार) तीसरे, ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी (17 बार) चौथे और स्मृति मंधाना (16 बार) 5वें स्थान पर हैं।