कौन हैं राघव गुप्ता जिन्हें OpenAI ने भारत में एजुकेशन हेड किया नियुक्त?

OpenAI ने भारत और एशिया प्रशांत क्षेत्र में अपने शिक्षा क्षेत्र का नया प्रमुख राघव गुप्ता को नियुक्त किया है। गुप्ता 8 साल तक कोर्सेरा से जुड़े रहे और वहां एमडी की ज़िम्मेदारी निभाई थी। गुप्ता ने इनसीड से पढ़ाई की है और ब्लाबला कार, बूज ऐंड कंपनी और कर्ट सैल्मन जैसी कंपनियों के साथ भी काम किया हैं।

Load More