कौन हैं राज निदिमोरु जिन्हें कथित तौर पर डेट कर रही हैं समांथा रुथ प्रभु?
ऐक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु मशहूर फिल्ममेकर जोड़ी 'राज ऐंड डीके' के राज निदिमोरु को कथित तौर पर को डेट कर रही हैं। समांथा ने दोनों निर्देशकों के साथ वेब सीरीज़ 'द फैमिली मैन 2' और 'सिटाडेट: हनी बनी' में काम किया है। राज ने एसवीयू कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से स्नातक किया है। राज ने श्यामली डे से शादी की है।