कौन हैं विजय माल्या का इंटरव्यू लेने वाले राज शमानी और क्या है उनकी नेटवर्थ?
भगोड़े कारोबारी विजय माल्या का इंटरव्यू लेने वाले राज शमानी की नेटवर्थ करीब ₹91 करोड़ है। उन्होंने 16 साल की उम्र में अपने ब्रैंड 'जादूगर ड्रॉप' के उत्पाद बेचने शुरू किए थे और अपने पिता के शमानी इंडस्ट्रीज़ में साथ दिया। वह शमानी इंडस्ट्रीज़, हाउस ऑफ एक्स, पॉडकास्ट, यूट्यूब ऐड, इन्फ्लुएंसर डील, ब्रैंड कोलैबोरेशन और बाज़ार निवेश से कमाते हैं।