कौन है मथुरा श्रीधरन जिन्हें अमेरिका में उनकी बिंदी के लिए किया गया ट्रोल?
भारतीय मूल की वकील मथुरा श्रीधरन को ओहायो (अमेरिका) का सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किए जाने के बाद बिंदी लगाने को लेकर उनको ऑनलाइन ट्रोल किया गया। मथुरा ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ की पढ़ाई की है व उनके पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग व कंप्यूटर साइंस की डिग्री भी है। वह न्यायाधीशों के लिए बतौर क्लर्क अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।