कौन है व्लॉगर 'बबलू बंदर' जिसके वीडियोज़ पर आ चुके हैं 10 करोड़ से अधिक व्यूज़?

व्लॉगर 'बबलू बंदर' नामक एक अनोखा और मज़ेदार वर्चुअल कैरेक्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दिल्ली के रहने वाले डिज़ाइनर-क्रिएटर लखन सिंह ने एआई-जनरेटेड यह किरदार बनाया है जो भारत भ्रमण करते हुए शुद्ध देसी अंदाज़ में व्लॉग बनाता है। बबलू के एक वीडियो पर 10 करोड़ से अधिक व्यूज़ और 80 लाख लाइक्स आ चुके हैं।

Load More