कौन है संजय भंडारी जिसे किया गया है 'भगोड़ा आर्थिक अपराधी' घोषित?

दिल्ली के एक स्पेशल कोर्ट ने शनिवार को संजय भंडारी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर दिया है। टीओआई के अनुसार, 62-वर्षीय संजय भंडारी एक आर्म्स डीलर है जो ब्रिटेन में रहता है। भंडारी पहले भारत में रहकर अपनी फर्म 'ऑफसेट इंडिया सॉल्यूशंस' के ज़रिए रक्षा निर्माताओं को सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए कंसल्टेशन सर्विसेज़ देता था।

Load More