कानपुर के हैलट अस्पताल को मिलेगा हाईटेक इलाज, नसों के ब्लॉकेज में भी लगेगा स्टेंट
कानपुर (उत्तर प्रदेश) के हैलट अस्पताल को सीएसआर फंड से ₹20 करोड़ के अत्याधुनिक उपकरण मिलेंगे। इनमें डिजिटल सबट्रैक्शन एंजियोग्राफी और इंट्रा ऑपरेटिव अल्ट्रासाउंड लेप्रोस्कोप शामिल हैं। नसों के ब्लॉकेज में अब एंजियोग्राफी के दौरान ही स्टेंट लगाया जा सकेगा। यह पहल इलाज को हाईटेक बनाकर गंभीर मरीजों के लिए जीवनरक्षक साबित होगी।