केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस ला रही है IPO, सेबी के पास जमा किए डाक्यूमेंट्स
केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड ने आईपीओ लाने के लिए सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज़ जमा किए हैं। इस आईपीओ के तहत ओएफएस के ज़रिए कुल 23.75 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे जिनमें केनरा बैंक 13.77 करोड़ शेयर, एचएसबीसी इंश्योरेंस (एशिया-पैसिफिक) होल्डिंग्स लिमिटेड 47.5 लाख शेयर और पंजाब नैशनल बैंक 9.5 करोड़ शेयर बेचने की योजना बना रहा है।