कौनसी हैं भारत की 5 सबसे खतरनाक एडवेंचर एक्टिविटीज़?
भारत के सबसे खतरनाक एडवेंचर एक्टिविटीज़ में वाइट वॉटर राफ्टिंग शामिल है। इसमें चट्टानों के बीच बहते पानी में राफ्टिंग की जाती है। इसके अलावा इसमें पैराग्लाइडिंग, माउंटेनियरिंग (पहाड़ चढ़ना), केज डाइविंग (शार्क के साथ तैराकी करना) और बंजी जंपिंग शामिल हैं। अंडमान निकोबार में केज डाइविंग, ऋषिकेश में बंजी जंपिंग और हिमाचल प्रदेश में पैराग्लाइडिंग कराई जाती है।