कौनसे हैं भारत के ऐसे अनोखे स्थान जिनका उल्टा-सीधा नाम है एक समान?
भारत में कुछ ऐसे स्थान हैं जिनका उल्टा और सीधा नाम एक समान है। इनमें ओडिशा का प्राचीन शहर कटक और कर्नाटक का शहर गदग शामिल है जिनके नाम को उल्टा लिखो या सीधा लिखो, दोनों एक ही दिखते हैं। गौरतलब है कि भारत में अधिकतर स्थानों के नाम से 'बाद', 'गंज' और 'पुर' जुड़ा हुआ है।