कंपनी को हुआ 4726% का छप्परफाड़ मुनाफा, शेयर खरीदने की लूट; 17% चढ़ा भाव

पारादीप फॉसफेट्स लिमिटेड का जून तिमाही में नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 4,726.4% बढ़कर ₹255.8 करोड़ पर पहुंच गया जो पिछले साल की इसी तिमाही में ₹5.3 करोड़ था। इसके बाद मंगलवार को कंपनी के शेयर 17% तक चढ़ गए और ₹234.05 के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। वहीं, पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 57.9% बढ़कर ₹3,754 करोड़ हो गया।

Load More