कंपनी ने वर्कलोड घटाने के साथ घटाई कर्मचारी की सैलरी, कहा- अब परिवार के लिए होगा ज़्यादा समय

एक रेडिट यूज़र ने अपनी कंपनी का ईमेल शेयर कर बताया है कि उसका वर्कलोड कम करने के साथ-साथ उसकी सैलरी भी कम की गई है। ईमेल में लिखा, "Yay! अब परिवार-दोस्तों के लिए ज़्यादा वक्त मिलेगा।" इस पोस्ट पर लोगों ने नाराज़गी जताई और एक ने कमेंट किया, "अगर दूसरी नौकरी नहीं ढूंढ रहे थे तो अब ढूंढ लो।"

Load More