कोबे ब्रायंट और माइकल जॉर्डन का बास्केटबॉल कार्ड ₹100 करोड़ में हुआ नीलाम
पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट और माइकल जॉर्डन का एक बास्केटबॉल कार्ड ₹100 करोड़ से अधिक कीमत में नीलाम हुआ है। इसे खरीदने के लिए 82 लोगों ने बोली लगाई थी और यह आखिरी में अनुमान से दोगुनी कीमत पर बिका जिसपर दोनों खिलाड़ियों के हस्ताक्षर भी मौजूद हैं। कार्ड के ऊपर दोनों खिलाड़ियों की तस्वीरें भी छपी हैं।