कैब से एमपी विधानसभा पहुंचे BJP MLA, कहा- सड़कें वॉटर पार्क बन गई हैं, मेरे पास नाव नहीं है

एमपी में बारिश के बीच बीजेपी विधायक प्रतीम सिंह लोधी सोमवार को कैब से विधानसभा पहुंचे। उन्होंने सड़कों पर जलभराव को लेकर तंज कसते हुए कहा, "पानी बहुत बरस रहा है और सड़कें वॉटर पार्क बन गई हैं। नाव तो है नहीं कि तैरकर आ जाएं।" उन्होंने कहा कि उनकी गाड़ी छोटी है जो इन हालात में नहीं चल सकती।

Load More