केबीसी विजेताओं को अपनी विजेता राशि में से कितना टैक्स अदा करना होता है?
मशहूर क्विज़ शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के विजेताओं द्वारा जीती गई पुरस्कार राशि पर कर लगता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आयकर विभाग जीती हुई राशि पर तकरीबन 30% टैक्स और अतिरिक्त 4% सेस लगाता है। शो के नियम और शर्तों के अनुसार, यह टैक्स प्रतिभागी को ही भरना होता है और कुल प्राइज़ मनी से यह काटा जाता है।