काम के बीच लैपटॉप स्क्रीन के अटकने पर अपनाएं कुछ आसान टिप्स
अगर लैपटॉप की स्क्रीन काम के बीच अटक जाए तो पहले पावर बटन को 10 सेकंड तक दबाकर रखें और फिर रीस्टार्ट करें। अगर समस्या बनी रहे तो 'टास्क मैनेजर' खोलकर उन ऐप्स को बंद करें जो काम नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा, लैपटॉप को सख्त सतह पर रखें, वेंट की सफाई करें और सभी अपडेट को इंस्टॉल करें।