कैमरे की सेटिंग्स में कौनसे बदलाव करने पर फोन से ली गई सेल्फी नहीं आएगी उल्टी?

मोबाइल फोन से ली गई सेल्फी की तस्वीरें उल्टी आने पर आप कैमरे की सेटिंग्स में बदलाव कर इसे सही कर सकते हैं। एंड्रॉयड फोन में कैमरे की सेटिंग में मिरर सेल्फी का विकल्प ऑफ कर देने के बाद सेल्फी लेने से फोटो सीधी आएगी। वहीं, आईफोन में इसके लिए सेटिंग्स में मिरर फ्रंट कैमरा विकल्प को बंद करना होगा।

Load More