अमेरिकन डेंटल असोसिएशन (एडीए) के मुताबिक, अच्छे ओरल हेल्थ के लिए कम-से-कम 2 मिनट ब्रश करना चाहिए। 2 मिनट से कम समय तक ब्रश करने से दांतों का प्लाक (मैल) ठीक से नहीं हटता। एक स्टडी के मुताबिक, ब्रश करने का समय 45 सेकंड से बढ़ाकर 2 मिनट करने से पहले की तुलना में 26% अधिक मैल कम होता है।