क्यों Mamaearth के शेयर आज औंधे मुंह गिरे?

मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनसा कंज़्यूमर के शेयर सोमवार को 20% गिरकर लोअर सर्किट में आ गए जिसके साथ ही मामाअर्थ के शेयरों का भाव इसके ₹324 के आईपीओ प्राइस से नीचे चला गया है। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के निराशाजनक नतीजों के ऐलान के बाद आई है। कंपनी को 5 तिमाहियों में पहली बार घाटा हुआ है।

Load More