क्यों आज ही के दिन मनाया जाता है 'बिटकॉइन पिज़्ज़ा डे'?

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के पहले ज्ञात कमर्शियल इस्तेमाल होने को लेकर हर साल 22 मई को 'बिटकॉइन पिज़्ज़ा डे' मनाया जाता है। 22 मई 2010 को फ्लोरिडा (अमेरिका) के प्रोग्रामर लाज़्लो हन्यैज़ ने 10,000 बिटकॉइन में 2 पिज़्ज़ा खरीदे थे। मौजूदा कीमतों के अनुसार, 10,000 बिटकॉइन की वैल्यू लगभग $1094 मिलियन (₹9,370 करोड़ से अधिक) है।

Load More