क्यों आती है हिचकी?

अमेरिकी सरकार के नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ की वेबसाइट पर छपी एक रिसर्च के मुताबिक, किसी इंसान को सांस लेने में मदद करने वाली डायाफ्रामेटिक और इंटरकोस्टल मांसपेशियों के सिकुड़ने से हिचकी आती है। इसके अलावा अधिक खाना खाने, बहुत तेज़ी से खाने, मसालेदार भोजन का सेवन और कार्बोनेटेड पेय पदार्थ पीने से भी हिचकी आ सकती है।

Load More