क्यों इयरबड्स से तेज़ आवाज़ में गाने सुनने से कान खराब हो जाते हैं?

इयरबड्स से तेज़ आवाज़ में गाने सुनने से कान में बाल के रूप में मौजूद सूक्ष्म सेल्स को आवाज़ को ब्रेन तक पहुंचाने के लिए अत्यधिक तेज़ी से वाइब्रेट करना पड़ता है। लंबे समय तक ऐसा होने से ये बाल निष्क्रिय हो जाते हैं। निष्क्रिय होने के बाद ये बाल दोबारा नहीं उगते हैं जिससे लोग कम सुनने लगते हैं।

Load More