क्यों एक ही दिन में 67% गिर गया आदित्य बिरला ग्रुप की इस कंपनी का शेयर?
आदित्य बिरला फैशन ऐंड रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) के शेयर बुधवार को ₹269.15 पर बंद हुए थे और आज इसका भाव ₹88.20 तक गिर गया। कंपनी के शेयर में यह गिरावट डीमर्जर के फैसले के बाद देखी गई है। एबीएफआरएल ने अपने लाइफस्टाइल बिज़नेस को अलग कर दिया जो अब आदित्य बिरला लाइफस्टाइल ब्रैंड्स लिमिटेड के नाम से जाना जाएगा।