क्यों खास है भुज एयरबेस जिसने 1971 के भारत-पाक युद्ध में निभाई थी बड़ी भूमिका

1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान पाकिस्तान ने भारत के भुज एयरबेस पर बम गिराकर भारतीय वायुसेना का रनवे तबाह कर दिया था। पाकिस्तानी हमले के बाद भुज एयरबेस के इंचार्ज विजय कार्णिक ने एक बड़ा कदम उठाया और कैंप के पास बसे माधापुर गांव की 300 महिलाओं की मदद से 72 घंटे के अंदर नया रनवे बना दिया था।

Load More