'पीसा की मीनार' (इटली) अपने असामान्य झुकाव के लिए मशहूर है। बकौल रिपोर्ट्स, इसकी नींव में नरम मिट्टी का उपयोग किया गया था और मिट्टी मीनार का वज़न उठा नहीं सकी थी जिसके चलते झुक गई थी व अब तक झुकी हुई है। वैज्ञानिकों के अनुसार, नरम मिट्टी के चलते ही यह कई शक्तिशाली भूकंप के बाद भी नहीं गिरी।