क्यों दिन के बजाय रात में ही खिलते हैं कई फूल?

परिजात, चमेली, नाइट ब्लूमिंग सरेन, ट्रंपेट वाइन समेत कई फूल रात में खिलते हैं जिन्हें नीशनलाइट कहते हैं। रात में खिलने वाले फूलों का मुख्य मकसद परागण होता है। रात में खिलने वाले फूलों की सुगंध अंधेरे में ही प्रभावी होता है जिससे ये कीट-पतंगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। ये फूल अधिकतर सफेद रंग के ही होते हैं।

Load More